अजमेर। 14 अप्रेल 1944 का दिन कभी नहीं भुलाया जा सकता। तत्कालीन बॉॅम्बे पोर्ट के विक्टोरिया डॉक में फ्रीस्टाइल एसएस फोर्ट स्टिकिन में लगी भीषण आग को बुझाने के दौरान 71 फायरमैन ने अपनी जान गंवा दी। सेवा के प्रति समर्पण की इस मिसाल और अन्य फारमैन को इसी जज्बे से करने का संदेश देने के लिए रविवार को नागरिक सुरक्षा अग्निशन सेवा की ओर से कलेक्ट्रट परिसर में अग्निशमन दिवस मनाया गया।
सुबह 10 बजे नागरिक सुरक्षा कार्यालय में नागरिक सुरक्षा अग्निशमन सेवा के उप अग्निशमन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने झंडा के सम्मुख अग्निशमन यंत्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा दो मिनट का मौन रखकर अपने कर्तव्य हेतु बलिदान देने वाले अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।
14 अप्रेल 1944 को आग से लडते हुए जान गंवाने वाले 71 फायरमैन को याद करने के लिए हर साल यह दिन मनाया जाता है। तब विस्फोट में सैकडों लोगों की जान चली गई थी। जहाजों को व्यापक नुकसान पहुंचा। आग बुझाने के दौरान जान गंवाने वाले बहादुर फायरमैन को याद करने के लिए हर साल राष्ट्रीय स्तर पर अग्निशमन दिवस मनाया जाता है।
विभाग ने सभी घरों और उद्योगों में सभी के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अग्निशमन सुरक्षा और रोकथाम के तरीकों का पालन करने पर जोर दिया। सिंह के सान्निध्य में उपस्थित स्वयंसेवकों ने नागरिक सुरक्षा वाहन की पूजा की व अग्निशन वाहन के माध्यम से विभिन्न तरीकों से आग बुझाने का प्रदर्शन किया। स्वयंसेवकों को मिठाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा के स्टाफ ने भी भाग लिया।