अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर चित्रकला, निबंध एवं नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि प्रतियोगिता की थीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थी, जिसमें छात्राओं ने अपने मन के विचार कागज़ पर उकेरे। कार्यक्रम संयोजक लायन इंदु टांक के अनुसार वैशालीनगर आंतेड स्थित राजकीय उमा बालिका विद्यालय में कक्षा 9 व 11 की छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
तीनों प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवम सर्वश्रे्ठ प्रतिभागियों को लायन अशोक टांक की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर लायन महेंद्र जैन मित्तल, लायन सुशील कंदोई, लायन माधुरी गर्ग, लायन ज्योत्सना जैन, लायन राजेंद्र गांधी, मिथलेश झा, मीनाक्षी शर्मा, दीपा चौहान, ममता शर्मा सहित शाला स्टाफ उपस्तिथ थे। अंत में शाला प्रधानाचार्य मंजू चेनानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
ये रहे विजेता
चित्रकला : प्रथम – अफसाना, द्वितीय- पूजा, तृतीय – कंचन रावत
नारा लेखन : प्रथम- मोमिना, द्वितीय- स्वेता पंवार, तृतीय – तस्लीम
निबंध : प्रथम -विनीता चौधरी, द्वितीय-तस्लीम, तृतीय- मुस्कान