अजमेर। भारत विकास परिषद की ओर से देशभक्ति के गीतों पर आधारित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का सेंट एंसेल्म्स स्कूल के सभागार में अयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सोलह विद्यालयों के लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
हिंदी, संस्कृत और लोकगीत के कर्ण प्रिय गीतों से दर्शक झूम उठे। पारंपरिक वेशभूषा में विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को रोचक बना दिया। यह कार्यक्रम भारत विकास परिषद अजयमेरू तथा आदर्श शाखा की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।
उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में सेंट एंसेल्म्स स्कूल के प्रिंसिपल फादर नेल्सन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत होती है जो कि देश को नई दिशा देती है। समापन सत्र में विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए मुख्य अतिथि सुभाष काबरा ने कहा कि नैतिक मूल्यों का विकास आज की महती आवश्यकता है। उन्होंने प्रतियोगियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी का भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। प्रांतीय पर्यवेक्षक के रूप में श्याम सुन्दर दरगड उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में आदर्श विद्यानिकेतन, महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल वैशाली नगर, मथुरा प्रसाद गुलाब देवी आर्य कन्या विद्यालय, सेंट स्टीवंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रायोगिक विद्यालय, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, एचकेएच पब्लिक स्कूल, द टर्निंग प्वाइंट स्कूल, प्रेसीडेंसी स्कूल, महेश्वरी पब्लिक स्कूल, सतगुरु स्कूल, डीएवी सैंटनरी स्कूल, दयानंद बाल निकेतन, हुकम चंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रयान इंटरनेशनल स्कूल तथा श्रीबालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल ने भाग लिया।
सावन स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मेयो कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष कमलेश कश्यप, संगीतकार और गायक गोपी पंजाबी तथा टेलीविजन आर्टिस्ट संगीत विषारद मनीषा शास्त्री रहीं। निर्णायकों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से संगीत की बारीकियां बताईं।
यह अमर शहीदों की धरती.., हम बंगाली हम पंजाबी.., वंदेमातम.., कोटि कोटि कंठों ने गाया, राष्ट्र की जय चेतना.., मना सततम स्मरणीयम आदि गीतों को दर्शकों ने खूब सराहा। लोकगीत पधारो म्हारे देस, मायड़ थारो पूत कठै और लूणी जी रा…आदि ने खूब तालियां बटोरी।
मुख्य शाखा के अध्यक्ष संजय शर्मा ने स्वागत उद्बोधन में परिषद के प्रकल्पों के बारे में बताया। आदर्श शाखा के उपाध्यक्ष अनुपम गोयल ने समूहगान प्रतियोगिता की परिकल्पना और उद्देश्य पर प्रकाश डाला, शाखा सचिव रमेश चंद जाजू ने प्रतियोगिता के नियम बताए। आदर्श शाखा के संरक्षक रामचंद्र शर्मा,अध्यक्ष दिलीप कुमार दुबे, सचिव आलोक मिश्रा तथा कोषाध्यक्ष वेंकटेश ने अतिथियों का स्वागत किया।
अजयमेरू शाखा की महिला प्रमुख डा नेहा भाटी, नरेश भाटिया तथा राजेंद्र प्रसाद मंगल ने विद्यालय प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। मुख्य शाखा के संस्कार प्रकल्प प्रमुख के जी गोयल, कोषाध्यक्ष जीतमल चौहान तथा उपाध्यक्ष हेमंत गुप्ता ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए। डा सुरेश गाबा ने आभार व्यक्त किया।
भारती कुमावत, नीलमणि गगरानी तथा अलका गुप्ता ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला समन्वयक दिलीप पारीक और सुलक्षणा पारीक ने किया। इस अवसर पर संगीत साधक राज माथुर, नाट्य निदेशक शशि कांत शर्मा, बृजेश शर्मा, लक्ष्मीनारायण बंसल तथा एस एन गगरानी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
प्रतियोगिता परिणाम
हिंदी समूह गान प्रतियोगिता
प्रथम – प्रेसीडेंसी स्कूल
द्वितीय – सतगुरु स्कूल
तृतीय – मथुरा प्रसाद गुलाब देवी आर्य कन्या विद्यालय
संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता
प्रथम – प्रेसीडेंसी स्कूल
द्वितीय – देहली वर्ड पब्लिक स्कूल
तृतीय – आदर्श विद्यानिकेतन
लोकगीत –
प्रथम – प्रायोगिक विद्यालय
द्वितीय – एच के एच पब्लिक स्कूल
तृतीय – एमजीजीएस स्कूल वैशाली नगर