अजमेर। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में लगातार परेशान करने और केन्द्र की मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेसजनों ने आज यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व देहात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं अजमेर डेयरी सदर रामचंद्र चौधरी ने किया। चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि सोनिया गांधी-राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा समन भेजने, पूछताछ में तंग करने, समर्थन में दिल्ली गए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट को हिरासत में लेने जैसे कृत्य राजनीतिक द्वेषतावश किए गए जिसकी हम घोर भर्तस्ना करते हैं।
उन्होंने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल चल रहा है और केंद्र की मोदी सरकार तानाशाहीपूर्ण कृत्य कर रही है जिसे एकजुट कांग्रेस चलने नहीं देगी और आने वाले चुनाव में मोदी सरकार का अहंकार तोड़ेगी।
धरना देने वालों में पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, ब्रह्मदेव कुमावत, नाथूराम सिनोदिया, कय्यूम खान, महेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी, पूर्व महापौर कमल बाकोलिया सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।