Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
National kabaddi captain Anup Kumar becomes Puneer coach - पूर्व राष्ट्रीय कबड्डी कप्तान अनूप कुमार बने पुणेरी पलटन के कोच - Sabguru News
होम Headlines पूर्व राष्ट्रीय कबड्डी कप्तान अनूप कुमार बने पुणेरी पलटन के कोच

पूर्व राष्ट्रीय कबड्डी कप्तान अनूप कुमार बने पुणेरी पलटन के कोच

0
पूर्व राष्ट्रीय कबड्डी कप्तान अनूप कुमार बने पुणेरी पलटन के कोच
National kabaddi captain Anup Kumar becomes Puneer coach
National kabaddi captain Anup Kumar becomes Puneer coach
National kabaddi captain Anup Kumar becomes Puneer coach

पुणे । पूर्व राष्ट्रीय कबड्डी कप्तान अनूप कुमार को प्रो कबड्डी लीग की टीम पुणेरी पलटन ने आगामी सातवें सत्र के लिये टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है।

अनूप कुमार इस सीज़न मे कबड्डी मैट पर खिलाड़ी के तौर पर नहीं, बल्कि कोच की हैसियत से नज़र आयेंगे। अनूप का खिलाड़ी के तौर पर कार्यकाल बहुत सफल रहा है। वह 2006 के दक्षिण एशियाई खेलों में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले और स्वर्ण पदक भी जीता। उन्होंने वर्ष 2010 और 2014 के एशियाई खेलों मे भारतीय पुरुष संघ की कप्तानी की कमान संभाली और स्वर्ण पदक जीतने मे उनका बड़ा योगदान रहा। वर्ष 2016 का कबड्डी विश्वकप जीतकर उन्होंने देश को गौरवान्वित किया।

वर्ष 2012 में भारत सरकार ने उनके अमूल्य योगदान के लिए उन्हें ‘अर्जुन पुरस्कार’ देकर सम्मानित किया। पुणेरी पलटन के कोच की भूमिका पर अनूप ने कहा, “कबड्डी मेरा पहला प्यार है और इस खेल के लिए मैंने अपना सारा जीवन दिया है। मैं पहली बार प्रो कबड्डी लीग मे कोच की हैसियत में आपको नज़र आऊंगा। मेरी कोशिश यह होगी की मैं अपने खिलाड़ियों की प्रतिभा और फिटनेस पर विशेष ध्यान रखूँ।”