गाजा इजरायल। गाजा सीमा में फलस्तीनी प्रदर्शनकारियों पर इजराइल सेना की गोलाबारी में 15 फलस्तीनी नागरिकों की मौत और हजारों लोगों के घायल होने के बाद आज फलस्तीन ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा की।
भूमि दिवस की 42 वर्षगांठ मनाने के लिए कल हजारों फलस्तीनी प्रदर्शनकारी गाजा सीमा के पास बड़ा प्रदर्शन कर रहे थे। ये प्रदर्शनकारी “भूमि दिवस ” मना रहे थे जिसकी शुरूआत 30 मार्च 1976 को हुई थी जब इजरायली सरकार ने फलस्तीनी भूमि को अपने अधिकार में लेने के लिए छह निहत्थे फलस्तीनी नागरिकों की हत्या कर दी थी।
एक बयान में कहा गया है “राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए एक दिन के राष्ट्रीय शोक का फैसला किया है और पूरे देश में स्कूलों, विश्वविद्यालयों और साथ सभी सरकारी संस्थान आज बंद रहेंगे।”
फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार इजरायली सैनिकों की गोलीबारी में 1400 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए इजरायली सेना ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे।