अजमेर। राजस्थान के अजमेर में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत मंगलवार को सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई तथा सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया।
सुबह सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने सूचना केंद्र से सड़क सुरक्षा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में सड़क सुरक्षा रथ, मोटरसाइकिल सवार, ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों के अलावा स्कूली बच्चे विभिन्न सुरक्षा संदेशों की तख्तियां लिए चल रहे थे। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई सूचना केंद्र पर संपन्न हुई। इस मौके पर विभिन्न प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के अलावा परिवहन तथा यातायात विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
इसके बाद अजमेर के संभागीय आयुक्त एलएन मीणा एवं पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज संजीव नार्जरी ने प्रादेशिक परिवहन कार्यालय पर सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में चित्रों के माध्यम से सड़क सुरक्षा संदेशों, सड़क सुरक्षा संकेतों तथा सड़क दुर्घटना से बचाव के अलावा वाहनों के लिए नियमों का प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी चार से दस फरवरी तक आम जनता के साथ विद्यार्थियों के लिए खुली रहेगी ताकि सभी लोग सड़कों पर वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें तथा सड़क पर चलने संबंधी नियमों को समझकर स्वयं की सुरक्षा के साथ संभावित दुर्घटनाओं से बच सके।
विभाग की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता लाने के उद्देश्य से अजमेर शहर के विभिन्न चौराहों पर बड़ी मात्रा में बैनरों के माध्यम से संदेश दिए गए हैं।