Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पांच दिनों की गिरावट से उबरा शेयर बाजार - Sabguru News
होम Business पांच दिनों की गिरावट से उबरा शेयर बाजार

पांच दिनों की गिरावट से उबरा शेयर बाजार

0
पांच दिनों की गिरावट से उबरा शेयर बाजार

मुंबई। अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच टेक और आईटी समूह में हुई जोरदार लिवाली के दम पर बीएसई का सेंसेक्स लगातार पांच दिन की गिरावट से उबरता हुआ मंगलवार को 73.64 अंक की बढ़त लेकर 32,996.76 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी चार दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहा और यह 30.10 अंक की बढ़त लेकर 10,124.35 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में पूरे दिन उथलपुथल रही लेकिन टाटा स्टील, सन फार्मा और डॉ रेड्डीज के शेयरों की कीमत में रही तेजी के दम पर यह आखिरकार हरे निशान में बंद हो पाया।

सेंसेक्स की शुरुआत गिरावट में हुई और यह 46.64 अंक की गिरावट में 32,876.48 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 33,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 33,102.74 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक गया लेकिन एक्सिस बैंक की बैंक गारंटी के संबंध में दूरसंचार मंत्रालय की अधिसूचना की खबरों और अमरीका के फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों को लेकर निवेशकों की चिंता से यह अपराह्न में लुढ़ककर 32,810.86 अंक के दिवस के निचले स्तर तक चला गया। लेकिन, इसने जल्द ही वापसी की और गत दिवस की तुलना में 0.22 प्रतिशत उछलकर 32,996.76 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियां हरे निशान में रहीं।

मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक दूरसंचार मंत्रालय ने सभी मोबाइल ऑपरेटरों और दूरसंचार विभाग को कहा है कि वह एक्सिस बैंक द्वारा जारी कोई बैंक गारंटी स्वीकार न करे। मंत्रालय का कहना है कि दूरसंचार कंपनी एयरसेल के लिए जारी बैंक गारंटी का एक्सिस बैंक ने भुगतान नहीं किया।

निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा और 42.70 अंक लुढ़ककर 10,051.55 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,155.65 अंक के उच्चतम और 10,049.10 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.30 प्रतिशत की तेजी में 10,124.35 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 33 कंपनियां हरे निशान में रही और 16 लाल निशान में जबकि एक कंपनी के शेयरों के भाव में स्थिरता रही।

बीएसई के 20 समूहों में 11 समूहों के सूचकांक में तेजी रहे। बैंकिंग, धातु,तेल एवं गैस क्षेत्र सबसे अधिक दबाव में रहा। बीएसई में कुल 2,855 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,596 गिरावट में,1,094 तेजी में और 165 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।

दिग्गज कंपनियों की तरह मंझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा लेकिन छोटी कंपनियों पर बिकवाली हावी रही। बीएसई का मिडकैप 0.21 प्रतिशत यानी 32.83 अंक की तेजी में 15,995.82 अंक पर और स्मॉलकैप 36.41 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट में 17,191.97 अंक पर बंद हुआ।

अधिकतर विदेशी बाजारों में तेजी का रुख रहा। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.17 और जर्मनी का डैक्स 0.07 प्रतिशत की तेजी में खुला। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.47 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.34, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.42 और हांगकांग का हैंगशैंग 0.11 प्रतिशत की तेजी में बंद हुआ।

बीएसई के 20 समूहों में से सीडीजीएस में 0.38, एफएमसीजी में 0.29, वत्त में 0.01, स्वास्थ्य में 0.44, इंडस्ट्रियल्स में 0.26, आईटी में 1.29, दूरसंचार में 0.64, ऑटो में 0.49,कैपिटल गुड्स में 0.43,बिजली में 0.45 और टेक में 1.18 प्रतिशत की तेजी रही।

इसके अलावा पीएसयू में 0.27, बेसिक मैटेरियल्स में 0.11, ऊर्जा में 0.66, यूटिलिटीज में 0.18, बैंकिंग में 0.42, सीडी में 0.07, धातु में 0.45, तेल एवं गैस में 0.74 और रिएल्टी में 0.13 प्रतिशत की गिरावट रही।

सेंसेक्स की कंपनियों में से भारती एयरटेल के शेयरों की कीमत अपरिवर्तित रही। ओएनजीसी में 1.13, आईसीआईसीआई बैंक में 1.10, यस बैंक में 0.92, रिलायंस में 0.64, एचडीएफसी बैंक में 0.56, कोटक बैंक में 0.55, कोल इंडिया में 0.50, एनटीपीसी में 0.45, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.38, इंडसइंड बैंक में 0.26 और आईटीसी में 0.21 प्रतिशत की गिरावट रही।

टाटा स्टील में सर्वाधिक 3.17 प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा सन फार्मा में 2.20, डॉ रेड्डीज में 1.85, विप्रो में 1.54, अदानी पोटर्स में 1.47, एचडीएफसी में 1.38, इंफोसिस में 1.30, एल एंड टी में 1.09, टीसीएस में 1.07, टाटा मोटर्स में 1.04, बजाज ऑटो में 1.04, एशियन पेंट्स में 0.58, भारतीय स्टेट बैंक में 0.46, पावर ग्रिड में 0.44, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 0.35, एक्सिस बैंक में 0.26, मारुति में 0.24 और हीरो मोटाकॉर्प में 0.02 प्रतिशत की तेजी रही।