इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आज राष्ट्रीयकृत बैंको की हड़ताल की वजह से सामान्य कामकाज प्रभावित रहा। ‘ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन’ (आइबीआए) और’ बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (बेफी) के देश व्यापी हड़ताल के आह्वान पर यहां की चार सौ से ज्यादा राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा के कर्मचारी हड़ताल पर रहें।
आइबीआए सचिव अलोक खरे ने बताया कि हाल ही में बैंको के विलय करने को लेकर बैंक कर्मी आज एक दिनी हड़ताल पर गये हैं। उन्होंने कहा हमारी मांग है कि निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने और ग्रामीण इलाकों में शाखाओं का विस्तार करने पर सरकार को जोर देना चाहिए।
उन्होंने कहा आज आवश्यकता है कि ‘नॉन परफार्मिग असेट्स’ (एनपीए) की वसूली में तेजी लायी जाये। हालांकि आज हुयी हड़ताल में निजी क्षेत्र के बैंक और को-ऑपरेटिव बैंक शामिल नहीं हुए।