चेन्नई तमिलनाडु से 37 वर्ष पहले चाेरी की गई भगवान नटराज की कांसे की एक मूर्ति को शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया से पुलिस का विशेष दल चेन्नई लेकर आ गया।
मूर्ति चोरी की जांच कर रहे विशेष अधिकारी ए जी पोन्न मणककावेल के प्रयासाें की वजह से मूर्ति को ऑस्ट्रलिया से भारत लाया जा सका है।
ढाई फीट की इस मूर्ति को वर्ष 1982 में राज्य के तिरुनेलवेली जिले के कल्लीदैईकुरिची क्षेत्र के कुलासेककरामुदायार अरमवलार्थ नयाकी अम्मान मंदिर से चुराकर देश से बाहर भेज दिया गया था।
अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलिया के एक संग्रहालय में इसे ढूंढ निकाला और संबंधित कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसे स्वदेश लाया जा सका।
पोन्न मणककावेल मूर्ति को ऑस्ट्रेलिया से दिल्ली लेकर आये और उसके बाद तमिलनाडु एक्सप्रेस चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इसके बाद पुजारियों के एक दल के अलावा सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने मूर्ति की विशेष पूजा और आरती की।