अजमेर। नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर आयोजित विक्रम मेला स्थल पर संस्कार भारती अजयमेरु की ओर से आनासागर झील किनारे चौपाटी पर 1111 स्क्वायर फिट की विशाल रंगोली दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।
संस्था की ओर से 1 अप्रैल हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित रंगोली व मांडणा प्रतियोगिता के दौरान 1111 स्क्वायर फीट की रंगोली का चित्रांकन कर उस पर 2079 प्रज्वलित दीपकों से रोशनी की गई।
विशाल रंगोली का निर्माण चित्तौड़ प्रांत के भू अलंकरण प्रमुख संजय कुमार सेठी के निर्देशन में किया गया। रंगोली बनाने में प्रियंका सेठी, मीनाक्षी मंगल, अलका शर्मा व छवि दगदी का सहयोग रहा। इसी तरह रंगोली एवं मांडना प्रतियोगिता में योग बाला वैष्णव, डॉ रितु शिल्पी, अनीता शर्मा का संयोजन रहा।
संपूर्ण कार्यक्रम सुरेश बबलानी एवं नंदलाल के मार्गदर्शन में हुआ। अजमेर इकाई के संस्कार भारती के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संपूर्ण मेले का आयोजन नव संवत्सर समारोह समिति अजमेर की ओर से किया गया।