उदयपुर। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, आलोक संस्थान, भारत विकास परिषद् एवं सर्व समाज, संगठनों द्वारा आज यहां नव संवत्सर के अवसर पर प्रातःकाल भोर में सूर्य उदय से पूर्व भैरवी गायन के साथ नव संवत्सर 2078 का भाव भीना स्वागत किया गया।
अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत के मुख्य आतिथ्य में कोरोना प्रोटोकॉल गाईड लाईन के अनुसार माछला मगरा के बाहर वैष्णव समाज के सामुदायिक भवन की छत पर रंगोली सजाकर, सूर्य भगवान को अध्र्य देकर, सूर्य देव का आह्वान करके मांगलिक वेश में आलोक संस्थान और नववर्ष समारोह समिति के कार्यकर्त्ताओं ने कला पूजन कर, आरती कर नव संवत्सर 2078 का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नव संवत्सर के स्वागत में आतिशबाजी की गई। जिसका लाईव प्रसारण फेसबुक व इंस्टाग्राम पर किया गया। डॉ. कुमावत ने बताया कि नव संवत्सर के अवसर पर अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, भारत विकास परिषद राजस्थान दक्षिण प्रांत ने आरईएमसीएल द्वारा प्रायोजित 25 हजार मास्क एवं सेनेटाईजर का वितरण शहर के प्रमुख चौराहों पर किया।