अजमेर। नव संवत्सर समारोह समिति अजयमेरु की बैठक डिग्गी बाज़ार स्थित मातृ मंदिर में की गई बैठक में वर्ष प्रतिपदा चैत्र शुक्ल एकम (विक्रम संवत 2076) का शुभारंभ जो इस वर्ष 6 अप्रैल को होगा की तैयारियों और उसकी पूर्व किए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए महानगर संघचालक और नव संवत्सर समरोह समिति के अध्यक्ष सुनील दत्त जैन ने बताया कि हर वर्ष यह कार्यक्रम बस्ती और महानगर स्तर आयोजित करना सुनिश्चित हुआ है।
नव संवत्सर पर किए जाने वाले कार्यक्रमों में संगोष्ठियों का आयोजन विद्यालय, महाविद्यालय, शिक्षण संस्थान, कार्यालय, समाजसेवी संगठन, धार्मिक संगठन, सेवानिवृत्त वर्ग, पेंशनर वर्ग और बस्तियों में किया जाएगा। वक्ता नव संवत्सर के विषय में संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।
मंत्री सोम रतन आर्य ने बताया कि दीपदान, मन्दिरों पर ध्वज, घरों पर पताका लगाने, प्रचार सामग्री छपवाने, चौराहा सज्जा सहित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए समितियां बनाकर जिम्मेदारियां सुनिश्चित की गई है।
संयोजक निरंजन शर्मा ने बताया कि समिति के तत्वावधान में नव सम्वत्सर के दिन शहर के विभिन्न चौराहों पर नागरिक अभिनन्दन एवं नव सम्वत्सर शुभकामना दी जाएगी जिसकी जिम्मेदारी शहर के विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों को दी गई है। बैठक में समिति के सदस्य उपस्थित थे।