सोल । दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच बटालियन स्तरीय नौसैनिक अभ्यास पांच नवंबर से शुरू होगा। दक्षिण कोरियाई सेना ने यह जानकारी दी है।
दोनों देशों के नौसैनिक संयुक्त रूप से दो हफ्ते तक चलनेवाले प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को दक्षिणपूर्वोत्तर बंदरगाह शहर पोहांग में करेंगे। इसमें दक्षिण कोरिया के 500 नौसैनिक और अमेरिका के ओकिनावा में तैनात 3-मैरीन एक्सपेडिशनरी फोर्स के जवान शामिल होंगे।
दक्षिण कोरिया की संवाद समिति योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार कोरिया नौसैनिक अभ्यास कार्यक्रम (केएमईपी)को मई महीने में छह माह के लिए निलंबित कर दिया गया था क्योंकि दोनों देश उत्तर कोरिया को लेकर कूटनीतिक वार्ता में व्यस्त थे। वर्ष 2018 में 19 चरणों में यह संयुक्त अभ्यास करने की योजना है लेकिन केवल 11 चरण का ही अभ्यास किया जाएगा।