लाहौर | भ्रष्टाचार के मामले में सजा काट रहे पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ अब जेल में राजनीतिक बैठक नहीं कर पायेंगे।
सरकार ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश देते हुए कहा कि नवाज को जेल में राजनीतिक बैठक की अनुमति नहीं होगी। नवाज लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद हैं।
नवाज को जबावदेही अदालत ने अल अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में सात वर्ष की सजा सुनाई थी। जेल में बंद नवाज को गुरुवार को पार्टी के नेताओं और परिवार के सदस्यों के साथ बैठक करने की अनुमति थी।
जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि जेल अधिकारियों ने सरकार के आदेश पर नवाज की बैठकों को रद्द कर दिया है। सूत्रों ने बताया है कि हालांकि नवाज को केवल परिवार के सदस्यों से मिलने देने की उम्मीद है।
सूत्रों ने बताया कि पीएमएल.एन नेताओं के नवाज से मिलकर उन्हें आॅल पार्टी कांफ्रेंस (एपीसी) के बारे में अवगत कराने की उम्मीद थी। जमायत उलेमा ए इस्लाम फाजी के प्रमुख मौलाना फजल ने पिछले सप्ताह ऐलान किया था कि वह ईद उल फित्र के बाद एपीपी