सिडनी। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरूवार को तीसरे टेस्ट मैच से टेस्ट क्रिकेट में अपना पदार्पण किया और वह टेस्ट पदार्पण करने वाले भारत के 299वें खिलाड़ी बन गए।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सैनी को टेस्ट कैप प्रदान की। इससे पहले मेलबोर्न के दूसरे टेस्ट में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पदार्पण किया था और वह भारत के लिए टेस्ट पदार्पण करने वाले क्रमशः 297वें और 298वें खिलाड़ी बने थे।
सैनी ने अपने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पदार्पण करने वाले सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की को आउट किया। भारत के लिए यह छठा मौका है जब उसके पदार्पण करने वाले खिलाड़ी ने विपक्षी टीम के पदार्पण करने वाले खिलाड़ी को आउट किया है।
दूसरी तरफ विल पुकोस्की टेस्ट पदार्पण करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 460वें टेस्ट क्रिकेटर बने हैं। पुकोस्की इसके साथ ही उन 73 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में शामिल हो गए जिन्होंने सिडनी पर अपने टेस्ट करियर का आगाज किया है।