भुवनेश्वर । ओडिशा विधानसभा चुनावों में बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक का एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है।
राज्य की कुल 147 विधानसभा सीटों में से 146 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम में मुख्यमंत्री पटनायक की बीजद ने 112 सीटों को विजय हासिल की। भारतीय जनता पार्टी ने 23 सीटें जीती। कांग्रेस ने नौ और वाम दलों ने एक सीट जीती जबकि अन्य एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गयी हैं ओडिशा में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 74 चाहिए जिसे बीजद ने आसानी से पार कर लिया है।
राज्य की जनता में केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में नवीन पटनायक के लिए जमकर वोट किया। राज्य में एक बार फिर पटनायक का मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता में आना तय हो गया है। पटनायक लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वालों की सूची में सिक्किम के पवन चामलिंग और पश्चिम बंगाल के ज्योति बसु के बाद तीसरी शख्सियत के रूप में उभर हैं।