बैतूल | पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की तुलना पंद्रह वर्ष पुरानी गाड़ी से करते हुए आज कहा कि जिस तरह ऐसा वाहन काला धुआं छोड़ने लगता है, उसी प्रकार शिवराज सरकार भी धुआं छोड रही है, इसलिए अब इसके जाने का समय आ गया है।
सिद्धू ने स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
राज्य सरकार डेढ दशक पुरानी हो चली है और इसके धुएं से लोगों के चेहरे काले पड़ रहे हैं। दिल्ली और पंजाब में ऐसे वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। मध्यप्रदेश से अब भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है। जब मैं जवान था तब खूब छक्के लगाता था और अब प्रदेश के युवा भी छक्के मारकर शिवराज सरकार को राज्य से बाहर करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की सड़कों की तुलना अमेरिका की सड़कों से करते हैं, जबकि यहां की सड़कों की हालत बेहद खराब है।
सभा में श्री सिद्धू ने नरेंद्र मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब मोदी सरकार सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा भी विदेश से लेकर आयी तो देश के नौजवानों से क्या केवल पकौड़े बनवाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार पूंजीपतियों की कठपुतली बनकर काम कर रही है।