जालंधर । पंजाब के निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केन्द्रीय रिजर्व सुरक्षा बल पर हुए आंतकवादी हमले से उपजे संकट के समय कांग्रेस देश के साथ खड़ी है।
सिद्धू ने कहा कि मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सभी दलों को एकजुट होकर सेना का साथ देना चाहिए ताकि उसका मनोबल और मजबूत हो। उन्होंने आज स्थानीय सर्कट हाऊस में प्रेसवार्ता का आयोजन किया था लेकिन वायु सेना द्वारा नौशहरा में पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराए जाने संबंधी पूछने पर कुछ भी कहने से इंकार करते हुए प्रेस वार्ता रद्द कर दी। उन्होंने कहा कि अपने साथियों के परामर्श पर वह प्रेस वार्ता रद्द कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सिद्धू पाकिस्ता को लेकर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं।