नई दिल्ली। कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने कहा है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और इस बारे में उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अवगत करा दिया है।
रावत ने शुक्रवार को यहां गांधी से मुलाकात के बाद बताया कि सिद्धू ने अपने सारी परेशानियां गांधी के सामने रखी है और गांधी ने उनकी सभी समस्याओं का निराकरण कर दिया है।
कांग्रेस के पंजाब के प्रभारी ने कहा कि सिद्धू ने कांग्रेस नेतृत्व के सामने जो समस्याएं रखी है उन्हें आश्वासन दिया गया है कि उनका निराकरण हो जाएगा। उन्होंने गांधी से यह भी कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया गया इस्तीफा वह वापस ले चुके हैं।
रावत ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सिद्धू ने पार्टी की मजबूती का आश्वासन दिया है और कहा है कि वहआगे से पंजाब प्रदेश कांग्रेस को मजबूत करने के लिए निरंतर काम करेंगे।
इस बीच सिद्भू ने भी कहा कि उन्होंने गांधी को सारी स्थिति से अवगत करा दिया है और जो भी दिक्कत थी उन सबका गांधी ने समाधान कर दिया है। उनकी अब कोई समस्या नहीं है और वह पार्टी के लिए काम करते रहेंगे।