अजमेर। नवरात्र आरंभ होते ही अल सुबह से ही माता मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। फायसागर रोड पहाडी पर स्थित प्राचीन चामुंडा माता मंदिर पर आरती में सैकडों लोग शामिल हुए। बजरंगगढ चौराहे पर अम्बे माता मंदिर पर सुबह से दर्शन के लिए माता के भक्तों की कतारें लगने लगीं। गुजराती समाज ने परंपरागत रूप से गुजराती स्कूल के मैदान में घट स्थापना की। इसी जगह पर 7 अक्टूबर तक गरबा रास होगा।
श्रद्धालु नवरात्र में नौ दिन व्रत रखेंगे तथा इस दौरान शक्ति की देवी मां दुर्गा के विभिन्न स्वरुपों की पूजा अर्चना करेंगे। कई श्रद्धालुओं ने पहले मंदिर में दर्शन किए और बाद में घर पर घटस्थापना की, जबकि कई लोग घटस्थापना करने के बाद मंदिर में दर्शन के लिए आए। इसी तरह मां के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। 7 अक्टूबर तक नवरात्र के बाद आठ अक्टूबर को दशहरा के दिन देवी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।
गरबा रास की रहेगी धूम
गुजरात के सबसे लोकप्रिय और रंग बिरंगे त्यौहार नवरात्रि का रविवार से अजमेर में भी आगाज हो गया। नवरात्रि की रातों, जिन्हे गुजराती में नोरता कहते हैं के दौरान सामूहिक गरबा नृत्यों का आयोजन होता है। नगर निगम की ओर से गरबा आयोजन पटेल मैदान में होगा। इसके अलावा शहर में कई समारोह स्थलों, गली मोहल्लों तक में गरबा पांडाल सजाए गए हैं। नवरात्रि के दौरान सात अक्टूबर गरबा की धमचक रहेगी।