बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के देशनोक में स्थित विश्वविख्यात चूहों वाली माता के नाम से मशहूर करणी माता मंदिर के दरबार में नवरात्रा के पहले दिन रविवार को हजारों श्रद्धालूओं ने धोक लगाई और मां की प्रतिमा के दर्शन किए।
सुबह से ही श्रद्धालूओं की लम्बी कतारें लम्बी लग गईं। तड़के ब्रह्म मुहूर्त में विशेष पूजा के साथ धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरु हो गया। कलक्टर कुमार पाल गौतम ने देशनोक में नवरात्रा मेला में जिला प्रशासन और श्रीकरणी मंदिर निजी प्रन्यास द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां दर्शनार्थियों से भी चर्चा की और उनकी सुविधाओं के बारे में जाना।
इस अवसर पर श्रीकरणी मंदिर निजी प्रन्यास के चैयरमैन गिरिराज दान और सचिव मोहनदान तथा पूर्व चैयरमैन कैलाशदान ने जिला कलक्टर गौतम को मां करणी मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जिला कलक्टर को मां करणी पर लिखित पुस्तकें भी भेंट की।