Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ पर नवरात्रा मेला महोत्सव की धूम - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ पर नवरात्रा मेला महोत्सव की धूम

श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ पर नवरात्रा मेला महोत्सव की धूम

0
श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ पर नवरात्रा मेला महोत्सव की धूम

अजमेर। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ में चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। धाम पर आने वाले भक्तों के जनकल्याण के लिए मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज द्वारा सुबह शाम दोनों समय बाबा भैरव व मां कालिका की विशेष पूजाअर्चना की जा रही है।

चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव के दौरान देश प्रदेश के हजारों श्रद्धालु धाम पर चल रही अखण्ड़ ज्योति के दर्शन का लाभ ले रहे हैं। नवरात्रा के दौरान आने वाले भक्तों के लिए श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ चैरीटेबल ट्रस्ट की ओर से चाय व ठंडे पानी के प्रबंध किए गए हैं।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि छठ मेले की तैयारियां जोरो पर है। छठ के दिन ध्वजारोहण, बाबा के घ्वजो की शोभायात्रा और चमत्कार चिमटी का वितरण आदि कार्यक्रम होंगे। मेले में देश-प्रदेश के भक्तगण हजारों झण्डों को चक्की वाले मुख्य स्थान से मुख्य मंदिर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ तक गाजे बाजे के साथ डीजे की धुन पर नाचते गाते लाएंगे।

इस मेले की विशेषता यह है कि इस दिन सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की मात्र एक परिक्रमा लगाने व विशेष चिमटी प्राप्त कर उसके सेवन से श्रद्धालुओं के सारे रोग कष्ट दूर हो जाते हैं। नवरात्रा प्रारम्भ होते ही घटस्थापना के साथ ही मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालु धाम पर बाबा भैरवनाथ की प्रसादियों का दौर चल रहा है।

धाम पर बाबा भैरवनाथ के भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण होने की खुशी में अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ परसादी कर रहे हैं। धाम पर सीकर, झुंझुनूं के श्रद्धालुओं ने प्रसादी का आयोजन किया जिसमें आस पास के गांवों के सरपंचों के साथ कई जनप्रतिनिधियों ने भी प्रसादी में भाग लिया।

धाम पर चल रही अखंड़ ज्योति के दर्शन व सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा करते हुए चम्पालाल महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। नवरात्रा महोत्सव के अजमेर के भजन गायक विमल गर्ग व ज्योति सेनी के साथ ब्यावर के भजन गायक नरेश दगदी ने भी अपने मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दीं जिन पर भक्तगण झूम उठे।

धाम पर पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, दिलीप राठी सरपंच श्रीनगर, भंवर सिंह सरपंच झड़वासा, विरेन्द्र सिंह राठौड़ सरपंच देराठू, बिठूर सरपंच प्रशान्त काठात, बाघसुरी के पूर्व सरपंच देवेद्र गुर्जर, पदम जैन जेठाना सरपंच, पूर्व सरपंच रामदेव सिंह, राजू गुर्जर न्यारा, रामकरण गुर्जर, श्रीचन्द गुर्जर न्यारा, राजेन्द्र रावत, ज्ञान सिंह रावत, मान सिंह रावत सरपंच नान्दला, कुल्दीप मेघवंशी, बलराम गुर्जर आदि ने शिकरत की