Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Navy Chief Admiral Sunil Lamba says Pakistan involved in destabilizing India through constant violence - लगातार हिंसा के जरिए भारत को अस्थिर करने में लिप्त है पाकिस्तान : नौसेना प्रमुख - Sabguru News
होम Delhi लगातार हिंसा के जरिए भारत को अस्थिर करने में लिप्त है पाकिस्तान : नौसेना प्रमुख

लगातार हिंसा के जरिए भारत को अस्थिर करने में लिप्त है पाकिस्तान : नौसेना प्रमुख

0
लगातार हिंसा के जरिए भारत को अस्थिर करने में लिप्त है पाकिस्तान : नौसेना प्रमुख
Indian Naval Admiral Sunil Lanba Slams Pakistan For Sponsoring Terrorism to Destabilise India
Indian Naval Admiral Sunil Lanba Slams Pakistan For Sponsoring Terrorism to Destabilise India
Indian Naval Admiral Sunil Lanba Slams Pakistan For Sponsoring Terrorism to Destabilise India

नयी दिल्ली । भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने प्रायोजित आतंकवाद और पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि वह सीमावर्ती राज्य में लगातार हिंसा के जरिए भारत को अस्थिर करने में लिप्त है।

एडमिरल लांबा यहां भारत-प्रशांत क्षेत्रीय वार्ता को संबाेधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “ भारत-प्रशांत क्षेत्र ने हाल के वर्षों में आतंकवाद के कई रूपों को देखा है। वैश्विक रूप ले चुके इस आतंकवाद के खतरे का दायरा और बढ़ चुका है। ”

पुलवामा हमले के संबंध में उन्होंने कहा, “ भारत इस तरह के सरकार-प्रायोजित आतंकवाद के और गंभीर स्वरुप का सामना कर रहा है। हमारे पास तीन सप्ताह पहले जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की भयावहता से जुड़े सभी साक्ष्य हैं।”

उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा, “ पुलवामा हमले को उस एक देश से मदद प्राप्त आतंकवादी संगठनों ने अंजाम दिया , जो भारत को अस्थिर करना चाहता है।”

पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए -मोहम्मद आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था , जिसमें 44 जवान शहीद हो गये थे। घटना के उपरांत भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हवाई कार्रवाई की थी , पाकिस्तानी वायुसेना ने भी इसके जबाव में हवाई हमला किया था।