पणजी। दक्षिण गोवा के डाबोलिम में आज दोपहर नौसेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान पक्षियों के झुंड से टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया हालाकि दोनों पायलट समय रहते विमान से सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे।
नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि दो इंजन वाले इस विमान ने हंसा नौसैनिक बेस से नियमित प्रशिक्षण उडान भरी थी कि पक्षियों का एक झुंड उसके इंजन से टकरा गया। पायलट ने इसके बाद बायीं तरफ के इंजन से चिंगारी निकलती देखी जबकि र्दां ओर के इंजन में आग लग चुकी थी।
पायलटों ने मानक संचालन प्रक्रिया अपनाते हुए स्थिति को संभालने की कोशिश की लेकिन स्थिति के गंभीर होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली। उन्होंने आपात स्थिति में सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान का रूख आबादी के इलाके से दूसरी ओर करने के बाद पैराशूट से छलांग लगा दी। विमान के आबादी वाले क्षेत्र से दूर गिरने के कारण जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
दोनों पायलट कैप्टन एम शोखंद और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सुरक्षित हैं और उन्हें अस्पताल में ले जाया गया है। हादसे की जांच के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।