Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Navy sends divers to Meghalaya to rescue trapped miners-मेघालय में खान में फंसे लोगों को निकालेंगे नौसेना के गोताखोर - Sabguru News
होम Delhi मेघालय में खान में फंसे लोगों को निकालेंगे नौसेना के गोताखोर

मेघालय में खान में फंसे लोगों को निकालेंगे नौसेना के गोताखोर

0
मेघालय में खान में फंसे लोगों को निकालेंगे नौसेना के गोताखोर
Navy sends divers to Meghalaya to rescue trapped miners
Navy sends divers to Meghalaya to rescue trapped miners
Navy sends divers to Meghalaya to rescue trapped miners

नई दिल्ली। मेघालय में पिछले दो सप्ताह से खान में फंसे 15 खनिकों को निकालने के लिए नौसेना आगे आई है और उसने अपने 15 विशेष गोताखोरों को इस मिशन के लिए भेजा है।

नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने आज बताया कि मेघालय में खान में फंसे 15 खनिकों को निकालने के लिए चलाए जा रहे बचाव अभियान में हिस्सा लेने के लिए नौसेना के 15 गोताखोरों को भेजा गया है। गोताखोरों की टीम को विशाखापतनम से भेजा जा रहा है और उनके शनिवार तक दुर्घटनास्थल पर पहुंचने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि यह टीम रिमोट से चलने वाले टोही और रि कंप्रेशन चैम्बर जैसे उपकरणों से लैस है। रिमोट से चलने वाले ये उपकरण पानी के अंदर टोही मिशन चलाने में सक्षम है। नौसेना की इस टीम ने अभियान के लिए अपनी विशेष रणनीति बनाई है। यह खान गत 13 दिसम्बर को धंस गई थी और बाद में इसमें बाढ का पानी घुसने से बचाव अभियान में काफी मुश्किलें आ रही हैं।