मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ताजा ट्वीट करते हुए टेलीफोन पर की गई बातचीत साझा की है जो कथित तौर पर सैनविले एड्रियन डिसूजा उर्फ सैम डिसूजा और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के एक अधिकारी के बीच हुई थी।
सैम डिसूजा का नाम बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े मुंबई क्रूज ड्रग्स भंडाफोड़ मामले में आया था। इससे पहले मलिक ने दावा किया था कि सैम एक मादक पदार्थ तस्कर है और किरण गोसावी का करीबी सहयोगी है जिसकी सेल्फी आर्यन खान के साथ वायरल हुई थी। गोसावी फिलहाल धोखाधड़ी के एक मामले में पुणे पुलिस की हिरासत में है।
इस ऑडियो बातचीत में सैम डिसूजा ने अपना परिचय सैनविले के रूप मेें देते हुए एनसीबी के एक अधिकारी वीवी सिंह से बातचीत की है। बांद्रा में रहने वाले सैनविले को इस बातचीत में कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह एजेंसी द्वारा उसके घर पर दिए गए नोटिस के जवाब में उन्हें फोन कर रहा था। इसका जवाब देते हुए सिंह ने उसे दो दिन पहले अपने मोबाइल फोन के साथ आने को कहा था।