लाहौर। भ्रष्टाचार के आरोपों में पाकिस्तान की रावलपिंडी जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए डाक्टरों ने जेल प्रशासन से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने को कहा है।
पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री हसन अस्कारी रिजवी ने कहा कि अदियाला जेल के डाक्टरों ने नवाज शरीफ की ईसीजी में बदलाव देखा है। ईसीटी टेस्ट के जरिए दिल की वैद्युतिक क्रियाकलापों की जांच की जाती है।
उन्होंने कहा कि हम शरीफ की सेहत को लेकर कोई जोखिम नहीं ले सकते इसलिए हमने जेल प्रशासन को उन्हें रावलपिंडी के हृदय रोग संस्थान या पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिस में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं।
शरीफ और उनकी बेटी मरियम को 13 जुलाई को ब्रिटेन से पाकिस्तान लौटते ही गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों रावलपिंडी के गर्रिसन कस्बे में स्थित अदियाला जेल में सजा काट रहे हैं।
ब्रिटेन में 1990 में आलीशान फ्लैट खरीदने के आरोप में छह जुलाई को भ्रष्टाचार निरोधक न्यायालय ने शरीफ को 10 वर्ष और उनकी बेटी को सात वर्ष की सजा सुनाई थी।