कराची। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद मोहम्मद सफदर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधक नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (नैब) ने एक वक्तव्य जारी कर बताया कि मोहम्मद सफदर ने खुद आत्मसमर्पण किया। एक स्थानीय टेलीविजन चैनल के मुताबिक इससे पहले आज कैप्टन सफदर और उनके समर्थकों ने रावलपिंडी के गैरीसन शहर के आस-पास के क्षेत्रों में रैलियां की।
नैब की ओर से कैप्टन सफदर के एबोटाबाद, मनसेहरा और हरिपुर में स्थित घरों में छापेमारी की गयी। जिसके बाद नवाज शरीफ के दामाद ने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया।
नैब ने मीडिया से कैप्टन सफदर के भाषणों को टीवी पर नहीं दिखाने का आग्रह किया। नैब ने कहा कि ऐसा करना कानून तथा देश की मीडिया नियामक की आचार संहिता का उल्लंघन होगा।
गौरतलब है कि नैब की अदालत ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में शुक्रवार को नवाज शरीफ को 10 साल, उनकी बेटी मरियम नवाज को सात साल और दामाद कैप्टन सफदर को एक साल की सजा सुनाई थी। इसके अलावा अदालत ने नवाज शरीफ पर 80 लाख पाउंड और मरियम नवाज पर 20 लाख पाउंड का जुर्माना भी लगाया है।