जयपुर। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी की कॉमेडी फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर (Motichoor Chaknachoor)’ आज सिनेमघरों पर रिलीज हो चुकी है।
फिल्म: मोतीचूर चकनाचूर
स्टार कास्ट : नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अथिया शेट्टी
निर्देशक: देबमित्रा बिसवाल
मूवी टाइप : ड्रामा कॉमेडी
कहानी
फिल्म की कहानी भोपाल में रहने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवारों की अपनी समस्याओ पर है। अनीता उर्फ एनी (आथिया शेट्टी) शादी के लिए एक के एक लड़के इसलिए रिजेक्ट करती जाती है क्योंकि वह विदेश जाना चाहती है। अनीता की असल में विदेश जाकर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो डालनी है और अपनी सहेलियों को जलाना है। वहीं पड़ोस में रहने वाला पुष्पेंद्र त्यागी (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) 7 साल दुबई की नौकरी करके घर लौटता है। पुष्पेंद्र के ऊपर पारिवारिक जिम्मेदारियां होती है। वह 36 साल का होने के बाद भी शादी नहीं होती है।
यहां तक कि पुष्पेंद्र शादी के लिए वह अपने भाई से साफ-साफ कह देता है कि वो किसी भी मोटी, काली, लूली-लंगड़ी से शादी करने को तैयार है। आगे की कहानी जानने के लिए आपको सिनेमाघरों में जाना होगा।