नयी दिल्ली । निर्माण क्षेत्र की नवरत्न कंपनी एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड को दिल्ली में विश्व स्वास्थ्य संगठन के भवन का पुनर्निर्माण करने का 228 करोड़ रुपए का अनुबंध हासिल हुआ है।
एनबीसीसी ने सोमवार को यहां बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, मंत्रालय में सचिव प्रीति सूदन, विश्व स्वास्थ्य संगठन की क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह की मौजूदगी में इस आशय के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। इस द्विपक्षीय समझौते पर मंत्रालय में संयुक्त सचिव (अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य) लव अग्रवाल आैर एनबीसीसी के निदेशक ( वाणिज्य) राजेंद्र चौधरी ने हस्ताक्ष्रर किये।
समझौते के अनुसार एनबीसीसी नये भवन के निर्माण के संबंध में परामर्श देगी और निर्माण करेगी। अनुबंध मिलने के संबंध में एनबीसीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनूप कुमार मित्तल ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण निर्माण और नियत समय के भीतर काम पूरा करने के कारण ही कंपनी को यह प्रतिष्ठित अनुबंध हासिल हुआ है।