नई दिल्ली। अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने खुद पर लग रहे आरोपों के बीच मंगलवार को यहां एनसीबी मुख्यालय का दौरा किया।
वानखेड़े आज दोपहर करीब 12 बजे एनसीबी मुख्यालय पहुंचे और लगभग तीन घंटे तक यहां रुके। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की है।
वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की एक टीम ने इस महीने की शुरुआत में मुंबई तट से दूर एक क्रूज जहाज पर से ड्रग्स जब्त किया था। इस मामले में आर्यन खान को तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।
वानखेड़े ने दिल्ली आने को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा कि उन्हें एनसीबी मुख्यालय ने तलब नहीं किया गया है बल्कि वह किसी अन्य कारण से दिल्ली आए हैं।
आर्यन खान मामले में वानखेड़े के खिलाफ रिश्वत लेने का आरोप है। वानखेड़े ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को ‘निराधार’ बताया है और साथ ही किसी भी तरह की जांच में सहयोग करने की बात कही है।