मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेडे और उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया गूगल, ट्विटर और फेसबुक के खिलाफ मुकदमा दायर कर उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक सामग्री प्रदर्शित करने या प्रकाशित करने से रोकने के लिए निर्देश देने की मांग की।
उन्होंने दीवानी का मुकदमा डिंडोशी में एक सत्र न्यायालय के समक्ष दायर किया जिस पर 17 दिसंबर को सुनवाई होगी। दीवानी मुकदमे में एक हलफनामा दाखिल किया गया जिसमें कहा गया है कि गलत सूचना और दुर्भावनापूर्ण सामग्री फैलाने के कारण दंपती ने अदालत से उनके खातों को स्थायी रूप से बंद (ब्लॉक) करने का आदेश मांगा है।