अजमेर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत दयानंद महाविद्यालय अजमेर के एनसीसी कैडेट्स ने मंगलवार को राजकीय अस्पताल परिसर की सफाई की तथा जनजागरण के लिए रैली निकाली।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत ने बताया कि 11 राजस्थान बटालियन एनसीसी, 2 राजस्थान आर्मी बैट्री एनसीसी, 2 राजस्थान नेवल एनसीसी कैडेट्स ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत चन्दबरदाई नगर स्थित राजकीय अस्पताल में श्रमदान कर सफाई की। इस मौके पर जनजागरण के लिए स्वच्छता रैली निकाली। रैली के दौरान कैडेट्स स्वच्छता संबंधी नारे लगाते चल रहे थे। क्षेत्र में घर घर जाकर आमजन को स्वच्छता संबंधी जानकारी भी दी।
इस रैली का आयोजन 2 राजस्थान नेवल एनसीसी के अधिकारी सब लेफ्टीनेंट महावीर प्रसार के नेतृत्व में किया गया। 2 राजस्थान आट्री बैटरी एनसीसी के अधिकारी लेफटिनेंट दीप सिंह के निर्देशन में राजकीय अस्पताल की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया तथा 11 राजस्थान बटालियन एनसीसी के अधिकारी लेफटिनेंट संत कुमार के नेतृत्व में कैडेट्स ने मुख्य चौराहों पर सफाई का संदेश देने के निए नुक्कड नाटक का मंचन किया।
महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाडे के तहत कैडेट्स जनजागरण का कार्य करेंगे।