राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार (Sharad pawar) आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) में अपनी पेशी देंगे। पुलिस ने शुक्रवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार के प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय जाने के नियोजित कार्यक्रम के मद्देनजर बलार्ड पियर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर और साउथ मुंबई के अन्य क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
आपको जानकारी में बता दें, ईडी के केस दर्ज करने पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने अपनी सफाई में कहा था कि एजेंसी को जांच करने का अधिकार है। मैं जांच के लिए तैयार हूं। ईडी की कार्रवाई को पवार ने चुनावी सीजन में अपने खिलाफ साजिश बताया।
आपको जानकारी में बता दें, करीब 25 हजार करोड़ के इस घोटाले में पहले मुंबई पुलिस की ओर से भी एक एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद ED ने पवार के खिलाफ ईसीआईआर दर्ज की है। ईडी का मामला मुंबई पुलिस की प्राथमिकी पर आधारित है, जिसमें बैंक के निदेशकों, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार और सहकारी बैंक के 70 पूर्व पदाधिकारियों के नाम हैं। यह मामला ऐसे समय पर सामने आया जब राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राज्य में एक चरण में 21 अक्टूबर को विधानसभा की सभी 288 सीटों पर मतदान होगा।