मुंबई राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने मध्य रेलवे दादर टर्मिनस पर टैक्सी चालक की ओर से उत्पीड़न किये जाने की शिकायत दर्ज करायी है।
सुले रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) से गुरुवार को इस संबंध में टैक्सी चालक कुलजीत सिंह मल्होत्रा के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा कि टैक्सी चालक ट्रेन के डिब्बे में चढ़ गया और जबरन टैक्सी में बैठने के लिए कहा।
सुले ने ट्वीट पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दो बार मना करने के बावजूद उसने मेरा रास्ता रोक लिया और परेशान किया तथा बड़ी बेशर्मी से फोटो भी खिचवाई।
उन्होंने रेलवे मंत्री से पियूष गोयल को ट्वीट कर कहा कि कृपया इस पर ध्यान दें ताकि किसी अन्य यात्री को इस तरह की परेशानी नहीं हो।
पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए टैक्सी चालक को पकड़ लिया और मामला दर्ज किया। टैक्सी चालक पर वैध टिकट नहीं के कारण 260 रुपये का दंड लगाया गया तथा लाइसेंस नहीं होने और युनीफार्म नहीं पहनने के कारण उस पर 400 रुपये का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया गया।