Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भीम आर्मी प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा - Sabguru News
होम Delhi राष्ट्रीय महिला आयोग ने भीम आर्मी प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भीम आर्मी प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा

0
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भीम आर्मी प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोशल मीडिया में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस से दलित संगठन भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है।

महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक एच सी अवस्थी को लिखे एक पत्र में कहा कि चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ महिलाओं पर आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में संबंधित प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और जल्द से जल्द कार्रवाई रिपोर्ट आयोग को भेजी जानी चाहिए।

महिला आयोग ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा है कि चंद्रशेखर आजाद ने भीम आर्मी के अधिकारिक टि्वटर हैंडल पर महिलाओं के लिए आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की है जो साइबर अपराध से संबंधित कानूनों के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है।

श्रीमती शर्मा ने कहा है कि महिला आयोग महिलाओं के लिए साइबरस्पेस को सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए ऐसे मामलों पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। इस पत्र की प्रति सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई है।