Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
NDA parties formally elect Narendra Modi as its leader, to stake claim to form new government-नरेन्द्र मोदी फिर चुने गए NDA संसदीय दल के नेता - Sabguru News
होम Breaking नरेन्द्र मोदी फिर चुने गए NDA संसदीय दल के नेता

नरेन्द्र मोदी फिर चुने गए NDA संसदीय दल के नेता

0
नरेन्द्र मोदी फिर चुने गए NDA संसदीय दल के नेता
NDA parties formally elect Narendra Modi as its leader, to stake claim to form new government
NDA parties formally elect Narendra Modi as its leader, to stake claim to form new government

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संसदीय दल ने नरेंद्र माेदी को शनिवार को पुन: अपना नेता चुन लिया। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल ने उन्हें अपना नेता निर्वाचित किया।

संसद के केंद्रीय कक्ष में राजग के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक हुई जिसमें पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी को पार्टी संसदीय दल का नेता चुनने का प्रस्ताव पेश किया। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने इसका अनुमाेदन किया और उसके बाद पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने हाथ खड़े कर और मेजें थपथपाकर प्रस्ताव का समर्थन किया।

इसके बाद शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने मोदी को राजग संसदीय दल का नेता चुनने का प्रस्ताव पेश किया।

जनता दल युनाईटेड के प्रमुख एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, लोकजन शक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान, अन्नाद्रमुक के नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी, नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के प्रमुख एवं नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो तथा नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख एवं मेघालय के मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया।

इसके बाद राजग के नवनिर्वाचित सांसदों ने दोनों हाथ उठाकर तथा मेजें थपथपाकर इसका समर्थन किया। अपना दल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी तथा राजग के अन्य घटक दलों की आेर से भी श्री मोदी को नेता चुनने के समर्थन में पत्र भेजे गए थे।

बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी तथा सुषमा स्वराज भी मौजूद थी। इसके अलावा भाजपा तथा राजग के अन्य घटक दलों के शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री तथा कुछ अन्य नेता भी उपस्थित थे।