नई दिल्ली। रोडवेज और सस्ती एयरलाइन से मिल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते इंडियन रेलवे यात्रियों को खास तोहफा देने जा रही है। रेलवे शताब्दी, तेजस व गतिमान एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के किराये में 25 प्रतिशत छूट देने जा रहा है। बता दें, रेलवे का उद्देश्य इन ट्रेनों की खाली सीटों को भरना और राजस्व में वृद्धि करना है।
इस मामले पर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, जिन ट्रेनों की आधी सीटें खाली रह जाती हैं उनमें ये रियायत दी जाएगी। यह रियायत वातानूकुलित कुर्सी यान, एक्जीक्यूटिव कुर्सी यान सीटों के आधार पर किराये में दी जाएगी और आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क और अन्य अलग से लगाए जाएंगे।
रेलवे के अनुसार, पिछले दिनों शताब्दी, गतिमान और तेजस एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में 50 प्रतिशत से भी ज्यादा सीटें खाली रहने के आंकड़े सामने आये थे। इसके बाद रेल मंत्रालय ने इसपर विचार कर ट्रेनों के किराये में 25 प्रतिशत तक किराये में छूट पर विचार किया है। बताते चले, इस योजना के लागू होने के बाद शताब्दी एक्सप्रेस में मिलने वाली श्रेणीबद्ध छूट या फ्लैक्सी फेयर जैसी योजनाएं प्रभावी नहीं होंगी।