जालोर। एनडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तीखी में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व ग्रामीणों को आपदा बचाव के तरीकों की जानकारी दी।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 06 वीं बटालियन के कमांडेट राकेश सिंह के निर्देशानुसार एवं उप कमांडेट अमरसिंह चौहान के पर्यवेक्षण में एनडीआरएफ की ई./06 बटालियन की 26 सदस्यी टीम ने टीम कमाण्डर सुरेश कुमार गुर्जर के नेतृत्व में शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तीखी में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व ग्रामीणों को आपदा प्रबन्धन, आपदा से निपटने के तरीके, बाढ़-अतिवृष्टि, भूकम्प, साईक्लोन, सर्पदंश, आग से बचाव, प्राथमिक उपचार, सीबीआरएन इमरजेन्सी, बोरवेल रेस्क्यू, स्वच्छता अभियान व पर्यावरण सुरक्षा आदि के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य भंवरलाल परमार, व्याख्याता सीताराम, कृष्ण कुमार, सुनिल कुमार, रेणु चौधरी सहित अन्य शिक्षक, छात्र-छात्राएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।