शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले की शुजालपुर कृषि उपज मंडी में किसानों से जुड़ी राज्य सरकार की भावांतर योजना में लगभग आठ करोड़ रूपए की अनियमितताओं के सिलसिले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मंडी प्रशासन की ओर से मिली शिकायत के आधार पर बीती रात मंडी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह कटारे समेत दस अधिकारियों कर्मचारियों और लगभग डेढ़ दर्जन व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सरसरी तौर पर किसानों से कम अनाज लेकर ज्यादा भुगतान कर रूपयों की हेरफेर के सिलसिले में यह मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में मंडी प्रशासन ने अपने स्तर पर पिछले एक माह तक जांच की और फिर यह पुलिस कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति का कहना है कि मंडी बोर्ड की जांच के बाद प्राप्त शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अब इस मामले की जांच की जाएगी।