कोटा। राजस्थान के कोटा में सोलह लाख रुपए से अधिक के साथ गिरफ्तार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक अफीम फैक्ट्री के महाप्रबंधक शशांक यादव को आज भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने चार दिन की भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की हिरासत में भेज दिया।
एसीबी सूत्रों के अनुसार एसीबी ने आईआरएस अधिकारी यादव को भ्रष्टाचार निरोधक अदालत के न्यायाधीश प्रमोद कुमार मलिक के आवास पर पेश किया गया जहां उन्हें चार दिन एसीबी के हिरासत में भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि एसीबी ने शनिवार को यादव की कार से सोलह लाख तथा उनके पास से एक लाख से अधिक रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने इन रुपए के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एसीबी ने हिरासत में ले लिया था। बताया जा रहा है कि यह पैसा क्षेत्र के अफीम की खेती करने वालों से रिश्वत के रूप में प्राप्त किया गया था।
नीमच अफीम कारखाने के कर्मचारी कथित तौर पर राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में अफीम की खेती करने वालों से अफीम उपज के नमूनों को मंजूरी देने के लिए साठ से अस्सी हजार रुपए एकत्र कर रहे थे। यादव शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे रुपए लेकर गाजीपुर जा रहे थे कि एसीबी के अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया।