Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Neeraj Shekhar filed nomination papers for Rajya Sabha - Sabguru News
होम Headlines भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

0
भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया
BJP's Neeraj Shekhar took oath of membership of Rajya Sabha
BJP candidate Neeraj Shekhar filed nomination papers for Rajya Sabha
BJP candidate Neeraj Shekhar filed nomination papers for Rajya Sabha

लखनऊ | भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) उम्मीदवार नीरज शेखर ने बुधवार को राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। 

नीरज शेखर के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

नामांकन के लिए विधान भवन स्थित भाजपा के विधान मंडल दल के कार्यालय में लोग एकत्रित थे। नामांकन के समय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और सुरेश खन्ना भी मौजूद थे।
पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर हाल ही में राज्यसभा और समाजवादी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए हैं। वह लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े थे। उप चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश कोटे से नीरज शेखर को भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद शेखर का कार्यकाल नवंबर 2020 तक रहेगा।

अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव में जीतकर नीरज पहली बार सांसद में पहुंचे थे। वह 2009 के लोकसभा चुनाव फिर जीते और लोकसभा पहुंचे, लेकिन 2014 के मोदी लहर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद सपा ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया।