Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
neet 2019 result topper jaipur, delhi, kota, rajasthan - Sabguru News
होम Career NEET RESULT में जयपुर के नलिन टॉपर, पहली बार 700 अंक पार, कटऑफ भी 5 अंक बढ़ा

NEET RESULT में जयपुर के नलिन टॉपर, पहली बार 700 अंक पार, कटऑफ भी 5 अंक बढ़ा

0
NEET RESULT में जयपुर के नलिन टॉपर, पहली बार 700 अंक पार, कटऑफ भी 5 अंक बढ़ा
neet 2019 result topper
neet 2019 result topper
neet 2019 result topper

नीट में जयपुर के नलिन टॉपर, पहली बार 700 अंक पार, कटऑफ भी 5 अंक बढ़ा दिल्‍ली के भाविक बंसल दूसरे, उप्र के अक्षत तीसरे नंबर पर, तेलंगाना की माधुरी गर्ल्स में टॉपर

कोटा | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बुधवार को नीट का परिणाम जारी कर दिया। इसमें 720 में से 704 अंक हासिल कर जयपुर में कोचिंग करने वाले नलिन खंडेलवाल टॉपर रहे। वे ऐलन के कोचिंग छात्र हैं और मूलतः सीकर के निवासी हैं। दिल्‍ली के भाविक बंसल ने 700 अंकों के साथ दूसरा और इतने ही अंकों के साथ उप्र के अक्षत कौशिक ने तीसरा स्थान हासिल किया। ऑल इंडिया में 7वीं रैंक पाने वाली तेलंगाना की माधुरी रेड्डी (695 अंक) गर्ल्स में टॉपर रही। नीट में पहली बार 700 अंक का आंकड़ा पार हुआ है। इससे पहले साल 207 में टॉपर ने 697 अंक हासिल किए थे।

कटऑफ भी पहली बार 45 अंक बढ़ा। कुल 7,97,042 स्टेट काउंसलिंग के लिए क्वालीफाइड हुए हैं। ये पिछले साल से 82480 अधिक हैं। शेष | पेज 8 टॉपर के 720 में से 70। मुराद सीकर नलिन, माता-पिता व भाई भी डॉक्टर नलिन के 3 मंत्र मोबाइल से दूर रहें: नलिन ने बताया- उसके पास साधारण की-पेड मोबाइल है। स्ट्रेस न लें: डाउट्स क्लियर करने में दिमाग लगाइए। टीचर से तब तक पूछें, जब तक समझ में नहीं आ जाए।