नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में कहा हैै कि चिकित्सा से संबंधित सुपर स्पेशियलिटी में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-2021 (नीट-एसएस-21) इस साल नवंबर की बजाय 10-11 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी।
न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने एक हलफनामा दाखिल कर परीक्षा की संशोधित तारीखों की जानकारी दी। हलफनामे में कहा गया है कि 13-14 नवंबर 2021 को पूर्व निर्धारित परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा अब 10-11 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी।
याचिकाकर्ता प्रतीक रस्तोगी और 40 अन्य पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टरों ने अदालत में दायर अपनी याचिका में कहा था कि परीक्षा का पाठ्यक्रम अचानक बदल दिया गया है। ऐसे में उन्हें उसकी तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलेगा।
इस वर्ष 23 जुलाई को एक अन्य अधिसूचना जारी कर 13-14 नवंबर को नीटएसएस-21 परीक्षा आयोजित करने की जानकारी दी गई थी। इसके बाद 31 अगस्त को एक अन्य अधिसूचना जारी कर परीक्षा के पाठ्यक्रम (सिलेबस) में बदलाव किये जाने की सूचना दी गई।
शीर्ष अदालत ने याचिका की सुनवायी के दौरान परीक्षा का पाठ्यक्रम अचानक बदले जाने को लेकर 27 सितंबर को नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) और नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) की खिंचाई की थी।