काठमांडू। नेपाल सरकार ने 100 रुपए से अधिक की कीमत के भारतीय नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
स्थानीय समाचारपत्र ‘काठमांंडू पोस्ट’ ने सरकारी प्रवक्ता एवं सूचना एवं संचार मंत्री गोकुल बांसकोटा के हवाले से बताया कि मंत्रिपरिषद की हालिया बैठक में 200, 500 और 2000 रुपए के भारतीय नोटों के इस्तेमाल पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने एक नोटिस प्रकाशित करने का निर्णय लिया है जिसमें 200, 500 और 2000 रुपए के भारतीय नोटों के उपयोग और उसे अपने पास नहीं रखने का निर्देश दिया जाएगा।
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा 2016 में कर चोरी और काले धन पर रोक लगाने के मकसद से की गई नोटबंदी की घोषणा के बाद से नेपाल में अरबों रुपए कीमत के 500 और 100 रुपए के नोट फंसे हुए हैं।