Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Nepal launches its first satellite from USA-नेपाल ने पहला उपग्रह प्रक्षेपित किया - Sabguru News
होम World Asia News नेपाल ने पहला उपग्रह प्रक्षेपित किया

नेपाल ने पहला उपग्रह प्रक्षेपित किया

0
नेपाल ने पहला उपग्रह प्रक्षेपित किया

काठमांडू। नेपाल ने अपना पहला उपग्रह गुरुवार सुबह अंतरिक्ष में प्रक्षेपित कर दिया। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने यहां इस बात की पुष्टि की।

ओली ने वैश्विक स्तर पर नेपाल के इस समूह में शामिल होने पर खुशी जाहिर की है और देश के पहले उपग्रह के निर्माण में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया है।

नेपाली विज्ञान और तकनीकी अकादमी के सूत्रों ने बताया कि इस शोध उपग्रह का नाम नेपालीसेट-वन हैं और इसे 0231 बजे अमरीका के वर्जीनिया स्थित नेशनल एयरोनाटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन से प्रक्षेपित किया गया है।

ओली ने इसके सफल प्रक्षेपण पर खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट में कहा कि हालांकि यह एक छोटी शुरुआत है और इस उपग्रह के प्रक्षेपण से नेपाल अंतरिक्ष युग में प्रवेश कर चुका है। मैं इस मिशन से जुड़े सभी लोगों, वैज्ञानिकों और संस्थाओं को धन्यवाद देना चाहता हूं।

नेपाली विज्ञान सूत्रों ने कहा इस उपग्रह का निर्माण जापान के क्युशू तकनीकी संस्थान में दो नेपाली छात्रों ने किया था। एनएएसटी के प्रवक्ता सुरेश धुंगेल ने बताया कि उपग्रह जल्दी ही आंकड़ों को भेजने लगेगा और इन्हें प्राप्त करने के लिए एक ग्राऊंड स्टेशन बनाया जा रहा है।