Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
NEPAL ME POULATION KE KARAN 35000 LOGO KI MOUT
होम Health प्रति वर्ष 35000 लोगों की मौत प्रदूषण से होती हे नेपाल में 

प्रति वर्ष 35000 लोगों की मौत प्रदूषण से होती हे नेपाल में 

0
प्रति वर्ष 35000 लोगों की मौत प्रदूषण से होती हे नेपाल में 
NEPAL ME POULATION KE KARAN 35000 LOGO KI MOUT
NEPAL ME POULATION KE KARAN 35000 LOGO KI MOUT
NEPAL ME POULATION KE KARAN 35000 LOGO KI MOUT

SABGURU NEWS | काठमांडू नेपाल में वायु प्रदूषण के कारण हर साल कम से कम 35 हजार लोग मौत का शिकार बन जाते हैं।अंग्रेजी दैनिक ‘द हिमालयन टाइम्स’ के अनुसार यह आंकड़ा कल नेपाल एकेडमी ऑफ साइंस एंड टेक्नेलॉजी  की ओर से आयोजित एक सेमिनार में पेश किया गया।

‘वायु प्रदूषण पर नियंत्रण’ विषय पर आयोजित इस सेमिनार में इसके विभिन्न कारणों पर चर्चा की गई तथा देश में इसके कारण बढ़ रही मौतों पर गंभीर चिंता जाहिर की गयी।

प्रांत 1 के राज्यपाल गोविंद बहादुर तुम्बाहांग ने वायु प्रदूषण की व्यापक समस्या को हल करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए इसे क्षेत्रीय, जातीय, धार्मिक और राजनीतिक मुद्दों से उच्च महत्व देने की वकालत की।
एनएएसटी के वाइस-चांसलर प्राे. डा. जीवराज पोखरेल ने कहा कि वे वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए प्रत्येक प्रान्त में प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित कर रहे हैं।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा.घनश्यामलला दास और बिरतनगर महानगर के महापौर भीम पराजुली ने कहा कि लोगों की ओर से लापरवाही के चलते वायु प्रदूषण से होने वाला खतरा बढ़ रहा है।

शमी की पत्नी ने लिया विराट कोहली का नाम

एनएएसटी के विद्वान मदनलाल श्रेष्ठ ने एक पेपर प्रस्तुत करते हुए बताया कि विश्व स्तर पर वायु प्रदूषण के कारण फेफड़ों के कैंसर (36 प्रतिशत), दिल का दौरा (34 प्रतिशत) और अन्य हृदय रोग (27 प्रतिशत) जैसे जानलेवा रोग होते हैं।

क्या श्रीदेवी की मौत के बाद बोनी कपूर इस अभिनेत्री से करेंगे शादी