अजमेर। राजस्थान में अजमेर के गंज थानाक्षेत्र में नेपाल के रहने वाले एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से अजमेर दरगाह घूमने आया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गंज स्थित होटल रीगल के बाथरूम में नेपाल मूल के युवक शशिकांत उर्फ दीपक ने फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक पांच दोस्तों के साथ शुक्रवार को ही होटल में ठहरा था। जिनमें एक महिला भी है।
इन्होंने दरगाह जियारत भी की। महिला के पास से पुलिस को बडी मात्रा में नकदी भी मिली है, जिसे पुलिस ने जब्त किया है। अपने साथी के मरने और नकदी के विषय में कोई मुंह नहीं खोल रहा है। पुलिस ने संदिग्ध प्रकरण देखते हुए जांच भी शुरू कर दी है।
पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय भेजा है, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि वह मूलतः नेपाल का है और दिल्ली में नौकरी करता था।