काठमांडू। नेपाल की संसद के स्पीकर कृष्ण बहादुर महारा ने संसदीय सचिवालय में काम करने वाली एक महिला की ओर से रेप का आरोप लगाए जाने के बाद मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
काठमांडू पोस्ट ने महारा का त्यागपत्र उद्धृत करते हुए कहा कि मैं नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहा हूं जो आज से प्रभावी होगा ताकि मीडिया में आ रहे उन आरोपों की निष्पक्ष जांच हो सके जो मेरे चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं।
महारा ने सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की आपात बैठक के बाद इस्तीफा दे दिया जिसमें यह फैसला लिया गया था कि उन्हें स्पीकर और सांसद के पद से इस्तीफा देने के लिए कहा जाएगा। वह हालांकि सांसद बने रहेंगे।
गौरतलब है कि सचिवालय में काम करने वाली एक महिला ने रविवार को महारा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। उसने मीडिया को बताया कि महारा शराब के नशे में उसके घर आए और उसके साथ दुष्कर्म किया। उनके वहां से जाने के तुरंत बाद पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर तस्वीरें ली और उससे पूछताछ की।
पुलिस ने हालांकि बताया कि महिला ने अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। महारा ने शुरुआत में सभी आरोपों से इंकार किया था और उन्हें अपनी छवि खराब करने की कोशिश करार दिया था।